गाज़ियाबाद, दिसम्बर 13 -- मोदीनगर,संवाददाता। नगर की उमेश पार्क कॉलोनी निवासी बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट कर तीन लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर बुजुर्ग पर कई गंभीर आपराधिक मामले बताकर जेल भेजने की धमकी दी। पीड़ित ने इस संबंध में मोदीनगर थाने में तहरीर दी। पुलिस जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कह रही है। नगर की उमेश पार्क कॉलोनी निवासी मोहनलाल एक निजी कंपनी से रिटायर हो चुके हैं। तीन दिन पहले उनके पास व्हाट्सऐप वीडियो कॉल आई। जब उन्होंने कॉल रिसीव की तो सामने पुलिस की वर्दी पहने एक व्यक्ति था। उसने अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और कहा कि उनके खाते से तीन करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन हुआ है। पीड़ित ने किसी भी लेनदेन होने से इंकार किया। इसके पर वीडियो कॉल करने वाले मोहनलाल ...