नई दिल्ली, जनवरी 28 -- प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने डिजिटल अरेस्ट के मामले में बड़ा ऐक्शन लिया है। चेन्नई स्थित जोनल ऑफिस की ओर से इस घोटाले के सिलसिले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने फेक अकाउंट बनाकर धोखाधड़ी की और अवैध नकदी को क्रिप्टोकरेंसी में बदल दिया। इतना ही नहीं, यह धनराशि विदेशों में भेज दी गई। एक वरिष्ठ नागरिक की ओर से चेन्नई पुलिस को इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसके बाद ईडी ने इस घोटाले की जांच शुरू की। शिकायतकर्ता का दावा था कि दोनों घोटालेबाजों ने उससे 33 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। यह भी पढ़ें- पटना रेलवे क्लेम घोटाले में बिहार के 3 वकील गिरफ्तार, रिमांड पर लेगी ईडी यह भी पढ़ें- MUDA मामले में ईडी का बड़ा ऐक्शन, 300 करोड़ रुपये की 142 संपत्तियां कुर्क ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'दोनों संदिग्धों को ग...