मुरादाबाद, जून 2 -- सोमवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के हाथीपुर गांव के पास साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को डग्गामार बस चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया। पीछे से बिलारी क्षेत्राधिकारी राजेश तिवारी भी मुरादाबाद की ओर जा रहे थे जैसे ही उन्होंने घटना होती देखी तत्काल ही घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाए और खुद अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर भाग रही बस का पीछा करने लगे। इस दौरान बस चालक लगातार बस को दौड़ता रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने फोन पर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बस को कुंदरकी में जाकर पकड़ा गया। बताया कि क्षेत्र के खाबरी अव्वल गांव निवासी बुजुर्ग शाहिद पुत्र मल्लू साइकिल से अपने बेटे के शादी के कार्ड बांटने जा रहे थे, जैसे ही वह हाथीपुर गांव के पास पहुंचे तभी बस ने उन्हें टक्कर मार दी थी। घायल को ज...