गोरखपुर, अगस्त 7 -- गोला बाजार, हिन्दुस्तान संवाद गोला नगर पंचायत के पश्चिमी चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से पैसा निकाल कर जा रहे बुजुर्ग से जालसाज ने 20 हजार रुपया हड़प लिया। इस मामले में गोला पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 4 बारीडीहा निवासी केदार मौर्य पुत्र स्व राम दुलारे मौर्य ने बुधवार को दिन में 12 बजे गोला के पश्चिमी चौराहे पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार निकाल कर बाहर आए तब तक वहां पहले से मौजूद जालसाज इनको देखकर इसे अपनी रिश्तेदारी बताने लगा और वहां पर लगे बेंच पर बैठकर साथ में चाय भी पिया। उसके बाद दोनों लोग एक ही साथ गोला के सीएचसी तक आए वहां पर जलसाज ने गोला एसबीआई बैंक का फर्जी कागजात भी दिखाया। वहीं पर मौके का फायदा साइकिल में टंगा पैसा रखा झोला निकाल...