कुशीनगर, जून 6 -- कुबेरस्थान, हिन्दुस्तान संवाद। कुशीनगर के कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के महारानी गांव में पुरानी रंजिश में बुधवार की रात घर से कुछ दूर घोठा पर सो रहे 65 वर्षीय बुजुर्ग को जगाकर तीन मनबढ़ों ने मारपीट की। इसके बाद चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया। बुजुर्ग की चीख पुकार सुन मौके पर पहुंचे लोग उसे सीएचसी कुबेरस्थान पर ले गये। वहां पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसका इलाज पडरौना के एक निजी अस्पातल में करा रहे हैं। उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी गयी है। पुलिस ने पीड़ित के बेटे की तहरीर पर एक नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। महारानी गांव निवासी रामजीत यादव रात में भोजन करने के बाद गांव में स्थित घोठा पर सोए रहे थे। रात में तीन व्यक्ति खैनी मांगने के बहाने उनके पास पहुंचे...