मधुबनी, जुलाई 9 -- लौकही। फुलपरास थाना के बहुअरवा गांव के बद्री यादव (68) को सोमवार रात दो बजे बदमाश घर से उठाकर ले गये और गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। बदमाशों ने उसके सीने में दो गोली और सिर में एक गोली मारी है। पुलिस ने मृतक के शव को मंगलवार को अलसुबह बेलहा सड़क के उत्तर गेहूंमा नदी के किनारे से बरामद किया। यह जानकारी फुलपरास के इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने दी। परिजनों के मुताबिक ब्रदी यादव अपने घर के दरवाजे पर सोया हुआ था। रात के करीब दो बजे दरवाजे पर शोरगुल और गाली गलौज होने की आवाज सुन उसकी बहू बबीता देवी घर से बाहर निकली। उसने देखा कि एक बाइक पर बैठाकर कुछ बदमाश उसके ससुर को ले जा रहे हैं। कुछ देर वह उनका इंतजार किया, नहीं लौटने पर उसने आस पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी। फिर पुलिस की 112 नम्बर गाड़ी को फोन किया। ...