बिहारशरीफ, नवम्बर 6 -- बुजुर्ग को गोद में तो बीमार को व्हील चेयर पर लेकर बूथों पर पहुंचे परिजन बिहारशरीफ, निज संवाददाता। इस बार विधानसभा चुनाव में लोगों का उत्साह चरम पर दिखा। अस्थावां, बिंद व सरमेरा के कई बूथों पर लोगों ने 80 से 100 साल के दर्जनों बुजुर्गों को लेकर बूथ पर मतदान कराया। वहीं, हरनौत के बस्ती गांव की 96 वर्षीया सावित्री देवी ने डीडीसी श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर से मदद से व्हील चेयर से बूथ पर पहुंच वोट किया। बिंद आदर्श मध्य विद्यालय में परदादी मुंद्रिका देवी ने बेटे की दुकान बंद करवाकर चार पीढ़ियों के 18 सदस्यों के साथ मतदान किया। कई बूथों पर पुलिस के जवानों ने वहां उपलब्ध व्हील चेयर से मतदान केंद्र तक पहुंचाया। युवा वोटरों ने भी पहली बार मतदान कर खुशी का इजहार किया। जिला के बूथों पर 11 बजे से एक बजे के बीच सबसे अधिक 15.01 फीसद ...