नोएडा, नवम्बर 6 -- नोएडा, संवाददाता। सेक्टर-39 थाना क्षेत्र में बॉटेनिकल गार्डन बस स्टैंड पर मथुरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे बुजुर्ग को गुमराह कर दो युवक कीमती सामान से भरा थैला लेकर भाग गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्ली के बुध विहार फेज-दो निवासी चौधरी राधेश्याम ने पुलिस को बताया कि 13 अक्तूबर को वह दिल्ली से मथुरा स्थित नावली गांव जा रहे थे। सुबह करीब 10 बजे वह बॉटेनिकल गार्ड मेट्रो स्टेशन पर उतरकर मथुरा जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक युवक उनके पास आया और पूछताछ करने लगा। उसने कहा कि उसे भरतपुर जाना है। तभी एक बाइक सवार आकर वहां रुका और उसने कहा कि उसे मथुरा जाना है, रास्ता बता दो। दोनों लोगों ने शिकायतकर्ता को अपने साथ बाइक पर बैठा लिया। कारगिल चौक से पहले एक सोसाइटी के गेट पर उतार दिया। तब एक युव...