गाज़ियाबाद, जून 14 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में पानी को लेकर हुए झगड़े में बुजुर्ग की हत्या कर दी गई थी। मामले में तीन दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को नहीं पकड़ पाई है। गाजियाबाद से एटा तक पुलिस कई स्थानों पर दबिश दे चुकी है। कनावनी गांव में किराये के कमरे में रहने वाले एटा के मूलनिवासी 65 वर्षीय राम सिंह की बेटी सोनम व उनके रिश्तेदार दीपक की पत्नी राखी के बीच बुधवार रात पानी की बाल्टी में पैर लगने को लेकर विवाद हो गया था। राखी का पैर सोनम की बाल्टी में लगने के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। बचाव में गए रामसिंह डंडा लगने के बाद बेहोश हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई थी। दीपक, सुदेश, संदीप, मनीष व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार हैं। गाजियाबाद से एटा तक आरोपियों के पैतृ...