मेरठ, सितम्बर 25 -- लिसाड़ी गेट के श्यामनगर में सनसनीखेज वारदात अंजाम दी गई। 65 सौ रुपये के लेनदेन के विवाद में बुजुर्ग पर उसके ही साझीदार ने बेटों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोपियों ने बुजुर्ग के सीने पर घूसे बरसा दिए, जिससे बुजुर्ग की हालत बिगड़ गई। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी मौत हो गई। वारदात के बाद आक्रोशित परिजनों ने मोहल्ले में हंगामा कर दिया और आरोपियों के घर पर चढ़ाई कर दी। जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद पुलिस मौके पर दौड़ी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी पक्ष को हिरासत में लिया गया। वहीं, पुलिस घटना को लेकर लीपापोती में लगी है। श्यामनगर बाबर वाली गली निवासी 67 वर्षीय आशिक अली अपने पड़ोसी अशरफ के साथ मिलकर चावलों के खरीद फरोख्त का काम करते थे। दोनों के बीच पिछले दो दिन से हिसाब में 65 सौ रुपये की गड़बड़ी को ...