मथुरा, दिसम्बर 17 -- थाना क्षेत्र के एक गांव से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला प्रकाश में आया है। बुजुर्ग को मारपीट कर बेहोश करने के बाद दो युवकों द्वारा कुकर्म किया गया। इसकी जानकारी होने पर उनके नाती ने नामजदों के खिलाफ रिपोर्ट कराई है। बताते हैं कि एक बुजुर्ग अपने खेत पर अकेले रह कर खेत की देखभाल करते हैं। वह खेत पर लगी सबमर्सिबल के कमरे में ही सोते हैं। आरोप है कि 11 दिसंबर रात 11 बजे दो युवकों ने उनके कमरे का दरवाजा खुलवाते हुए गंदी-गंदी बातें कीं। इस दौरान आरोपियों ने हाथ में पहने लोहे के कड़ों से उनके ऊपर प्रहार कर उन्हें बेहोश कर दिया। बेहोश होने पर दोनों आरोपियों ने कुकर्म किया। सुबह बुजुर्ग के घर न आने पर परिजन खेत पर गये तो वह बेहोश पड़े थे। इसे देख उन्हें तत्काल उपचार को अस्पताल में भर्ती कराया। पीड़ित के नाती ने थाना मांट में...