खगडि़या, नवम्बर 17 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि नगर परिषद क्षेत्र के अस्पताल चौक पर रविवार को बुजुर्ग के बचाने में बाइक सवार किशोर जख्मी हो गया। जख्मी अवस्था में स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल की पहचान शहर के चित्रगुप्तनगर थाना क्षेत्र के सन्हौली मोहल्ला के रहने वाले अमरजीत कुमार के रूप में की गई है। वहीं परिजनों ने बताया कि कलेक्ट्रेट से सन्हौली जाने के कर्म में बुजुर्ग को बचाने में बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गए। जिससे अमरजीत कुमार जख्मी हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...