गाज़ियाबाद, अक्टूबर 12 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। कौशांबी थाना क्षेत्र के वैशाली में रहने वाली वरिष्ठ नागरिक के मोबाइल के जरिए साइबर ठगों ने उनके दो बैंक खातों से कई बार में 1.88 लाख रुपये निकाल लिए। बैंक से ईमेल आने पर बुजुर्ग को खातों से रुपये निकलने का पता चला। वैशाली के कल्पना अपार्टमेंट में रहने वाले वरिष्ठ नागरिक भूपाल राम के अनुसार 12 सितंबर की रात वह सब्जी खरीदने के लिए घर के पास में ही मंडी में गए थे। खरीददारी करते समय उनका मोबाइल कहीं गिर गया था। जब वह वापस घर पहुंचे तब अपने पुराने मोबाइल से खोए हुए मोबाइल पर कॉल की। फोन एक बार घंटी बजने के बाद बंद हो गया। इसके बाद उन्होंने पुराने मोबाइल में अपनी ई-मेल आईडी देखी। उसमें बैंक की तरफ से कई ई-मेल आए थे। देखने पर पता चला कि उनके एक खाते से पहली बार में 49500 और दूसरी बार में 40000 र...