उरई, दिसम्बर 24 -- कदौरा। थाना क्षेत्र के बबीना में एटीएम से रुपए निकालने गए बुजुर्ग के खाते से 75500 रुपए पार हो गए। बुजुर्ग ने एटीएम बदलकर रुपए निकालने का आरोप ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड पर लगाया। क्योंकि कुछ देर पहले ही बुजुर्ग ने होमगार्ड की मदद से कार्ड से रुपये निकाले थे। आरोपी होमगार्ड पर रिपोर्ट दर्ज ही गई है। चतेला निवासी रामजीवन 11 अक्टूबर 2025 को सुबह 10:40 बजे स्टेट बैंक बबीना शाखा में रुपये निकालने पहुंचे थे। बैंक बंद होने की बात कह होमगार्ड रशिद अहमद ने एटीएम से रुपये निकलवाने का भरोसा दिलाया और एटीएम कार्ड ले लिया। होमगार्ड ने दो बार में 25 हजार रुपये निकाल बुजुर्ग को दे दिए। जबकि एटीएम कार्ड वापस न कर खाली लिफाफा थमा दिया। पीड़ित को जानकारी 4 नवंबर को तब हुई जब बैंक जाने पर एटीएम कार्ड नहीं मिला। खाते का स्टेटमेंट निकलवाने प...