गोपालगंज, जुलाई 17 -- फॉलोअप - दरवाजे पर गाय खिला रहे बुजुर्ग पर लाठी-डंडे व चाकू से हमला, पुत्रवधू ने लगाए आरोप - पुलिस ने महिला सहित चार आरोपितों को किया गिरफ्तार, पूछताछ के बाद भेजा न्यायिक हिरासत में मांझागढ़, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के देवापुर पुरदील टोला गांव में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या के मामले में मृतक की पुत्रवधू के बयान पर सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्राथमिकी में निक्की देवी ने आरोप लगाया है कि 15 जुलाई को उनके ससुर रामलोचन गौड़ अपने दरवाजे पर गाय को चारा खिला रहे थे। तभी पटीदार संजय साह सहित अन्य लोगों ने लाठी, डंडे व चाकू से हमला कर दिया। हमले में रामलोचन गौड़ गंभीर रूप से घायल ...