मुजफ्फरपुर, मई 5 -- सकरा। पैगंबरपुर गांव से बीते रविवार की रात बरियारपुर पुलिस ने बुजुर्ग की हत्या मामले में अंजू देवी और उषा देवी को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पड़ोसी बुजुर्ग बंगाली पासवान की हत्या का आरोप है। बंगाली पासवान की 13 महीने पहले हत्या हुई थी। बरियारपुर थानाध्यक्ष चांदनी कुमारी ने बताया कि दोनों महिलाएं एक साल से फरार थीं। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...