चतरा, अगस्त 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर पुलिस ने बुजुर्ग कैल भारती की हत्या का उद्भेदन करते हुए रविवार को गांव के ही दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मालूम हो कि प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवाकोचवा एक 59 वर्षीय बुजुर्ग कैल भारती की हत्या 20 जुलाई 25 को गांव के ही कुछ युवकों ने ओझा गुनी करने और तंत्र मंत्र से लोगों को परेशान करने को लेकर धारदार हथियार से गला काट कर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में काटकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया था। इस मामले में प्रतापपुर थाना मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की थी। कई बिंदुओं पर किए गए जांच में खुलासा हुआ कि बुजुर्ग कैल भारती की हत्या ओझा गुणी के विवाद को लेकर योजनाबद्ध तरीके से की गई थी। थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जिन आरोपियों को गिरफ्तार किय...