मथुरा, नवम्बर 19 -- बुजुर्ग साध्वी की हत्या कर कूटरचित दस्तावेजों से मकान को हड़पने के छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को जेल भेजने की कार्यवाही की। चन्द्रमुखी देवी उर्फ चित्रा दासी पत्नी स्व. जयदेव झा निवासी गुलाब हरि संस्कृत विद्यालय के पीछे, गौशाला नगर 21 दिसंबर 2024 को घर से रहस्यमय तरीके से गायब हो गयी थी। महिला के भतीजे ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन पुलिस मामले को दबाये रही। इसके बाद महिला के गुरू भाई महंत लाडली दास शिष्य फूलडोल बिहारी दास निवासी चैतन्य कुटी, पानीघाट ने एसएसपी के आदेश पर शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें आरोपियों को नामजद किया। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने मंगलवार की देर रात और बुधवार की सुबह गुरुकुल रोड और पानीघाट के पास से अभिषेक पुत्र शिवदत्त मूल निवासी गिरधारी मन्दिर के पास गौरानगर, हाल निवा...