मोतिहारी, नवम्बर 28 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मच्छहां वार्ड 10 निवासी गुल्ली चौधरी (80) की संदेहास्पद स्थिति में मौत मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर गुल्ली चौधरी के पुत्र अजय चौधरी के बयान पर दर्ज की गई है। इसमें मच्छहां गांव निवासी रामविनय साह व नवल साह को आरोपित किया गया है। इसमें कहा है कि उसके पिता पूर्व में मुखिया रह चुके थे। 26 नवंबर को उसके ग्रामीण बच्चालाल साह उसके दरवाजा पर आए तथा रामविनय के साथ जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद की जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता को बाइक से लेकर रामविनय साह के दरवाजा पर जाने लगे। इस दौरान आरोपितों से रास्ते में मुलाकात हो गई। तब उसके पिता बाइक रोककर आरोपितों से बातचीत करने लगे। इसके बाद दोनों आरोपित उग्र हो गए तथा उसके पिता गुल्ली चौधरी के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में...