सीतामढ़ी, मई 12 -- बथनाहा , एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के लछुआ गांव में संदिग्धावस्था में एक बुजुर्ग की जलकर मौत हो गयी है। लछुआ गांव के ही एक बगीचे में जले अवस्था में रविवार को शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी विश्वनाथ साह (65) के रूप में की गई है। मृतक का पैर जला हुआ पाया गया है। सिर पर चोट का भी निशान है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, विश्वनाथ साह शनिवार की शाम अपने खेत में खर पतवार जलाने गए थे। खर-पतवार में आग लगाने के बाद वह लौट गए। बताया जाता है कि उक्त खर पतवार में लगी आग की चिंगारी बगल के एक बांसवाड़ी में रखे पुआल के ढेर में लग गयी। इस...