बरेली, जून 12 -- संदिग्ध परिस्थितियों में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पुत्रवधू ने जमीन के बंटवारे की रंजिश में हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने वृद्ध का सब पोस्टमार्टम को भेजा है। फरीदपुर के सब्दलपुर गांव के सिपट्टर यादव (56) के तीन बेटे हैं। पुलिस के मुताबिक सिपट्टर यादव के बेटों में जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद के चलते सिपट्टर यादव बीते दो दिन पहले अपनी बेटी के पास बदायूं के दातागंज के त्रिकुनिया गांव चले गए थे। मंगलवार की रात से सिपट्टर की हालत बिगड़ गई। परिवार के लोग उन्हें सरकारी अस्पताल ले गए। जहां सिपट्टर यादव की मौत हो गई। परिवार के लोग सिपट्टर यादव का शव लेकर फरीदपुर के सबदलपुर गांव पहुंचे। इसके बाद उनके छोटे बेटे महेंद्र की पत्नी ने पुलिस को सूचना देकर हत्या करने का आरोप लगाया। डायल पुल...