बांका, मई 10 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर शाहकुंड पथ पर डुमरिया गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध व्यक्ति की मौत से उनके परिजनों पर गमों का पहाड़ टूट गया है। मालूम हो कि मकदुमा गांव के शीतल तांती (60) अपने रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने शाहकुंड थाना क्षेत्र के घोरपीठिया गांव गए थे। वहां से लौटने के क्रम में सड़क दुर्घटना में छह लोग जख्मी हो गए जिसमें शीतल तांती भी शामिल थे। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर मिलते ही मृतक के ससुराल काशपुर से लोग पहुंच गए। जबकि बाद में उनकी पत्नी सुलेखा देवी परिजनों के साथ वहां पहुंची। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र हैं जिसमें सबसे बड़ा बेचन तांती, मंझले पुत्र भज्जो तांती तथा छोटा पुत्र वृहस्पति तांती है। तीनों पुत्रों की शादी हो चुकी है तथा वह मेहनत मजदूर...