बांदा, मई 6 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में दो पक्षों के विवाद और मारपीट में एक पक्ष के बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक पक्ष के आक्रोशितों ने शव ठेले पर रख जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंचे एसडीएम और सीओ ने समझाबुझाकर जाम खुलवाया। छह आरोपितों को गिरफ्तार जेल भेजा। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव जगतदेव और बुद्धि विलास के परिवार के बीच रविवार देर शाम विवाद हुआ था। एक पक्ष से शोभा पत्नी बुद्धिविलास की तहरीर पर चार लोग और दूसरे पक्ष से सरोज पत्नी विनोद की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था। सरोज के ससुर जगतदेव को गंभीर चोटें आई थीं, जिनकी दूसरे दिन सुबह मौत हो गई थी। बुजुर्ग की मौत से आक्रोशित लोगों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ठेले पर शव रख करतल रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पर सीओ अंबुजा त्रिवेदी और एसडीएम सत्यप्रकाश ने गुस्...