मोतिहारी, जून 7 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत फुलवरिया गांव में दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट में बुजुर्ग शेख वाजुल की हुयी मौत मामले में मृतक के पुत्र मोजिबुर रहमान ने बारह नामजद व्यक्तियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी गयी है। इनमें अभिषेक जायसवाल, रवि, गोलू, विश्वजीत चौधरी, चंदन कुमार, मिथिलेश कुमार उर्फ घंटी, दीपू कुमार, आशीष कुमार, बबलू कुमार, गोलू कुमार, राहुल कुमार व सोनालाल शर्मा को अभियुक्त बनाया गया है। एफआईआर में कहा गया कि सभी आरोपी लाठी, ईंट आदि लेकर उनके घर पर चले आये तथा उनके पिता को गाली देते हुए मारपीट करने लगे। जब पिता को बचाने गये तो आरोपितों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया। अभिषेक व विश्वजीत उनपर डंडा व लाठी से प्रहार किये, जिसमें वे जख्मी हो गये। सभी आरोपी उनके सीने पर लात से मारने लगे। हल्ला सुनकर जब ग्राम...