फरीदाबाद, अक्टूबर 14 -- फरीदाबाद। गांव ददसिया में 65 वर्षीय देवी सिंह की जलने से हुई मौत के मामले में पुलिस ने उनके बेटे के बयान पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि दोनों ने जातिसूचक शब्द कहे और इतना परेशान किया कि बुजुर्ग ने खुदकुशी कर ली। फरीदाबाद के गांव ददसिया निवासी सतेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उने पिता देवी सिंह को प्रवीण कुमार और केदारनाथ लगातार परेशान करते थे। उन्होंने जातिसूचक शब्द कहकर अपमानित किया, जिसके बाद उनके पिता ने आठ अक्तूबर को आग लगाकर आत्महत्या कर ली। एसीपी सेंट्रल राजीव कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...