जौनपुर, अक्टूबर 1 -- गौराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। शादी के अगले दिन 75 वर्षीय बुजुर्ग की मौत मामले में परिजनों ने बुधवार को थाने में तहरीर देकर मौत के कारणों की जांच और कार्रवाई की मांग की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। मौत के पीछे भूमि बेचने का भी मामला प्रकाश में आया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव में 75 वर्षीय संगरु राम ने सोमवार को 35 वर्षीय महिला से मंदिर में शादी रचाई थी। शादी के दूसरे दिन मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गई। घटना के समय घर पर नई नवेली दुल्हन और उसके बच्चे मौजूद थे। बुजुर्ग के परिजन दिल्ली में रहते थे और सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह गांव पहुंचे। मंगलवार देर शाम पुलिस ने मामले का स्वतः संज्ञान लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भ...