कौशाम्बी, नवम्बर 11 -- सैनी थाना क्षेत्र के महेशपुर मजरा गनपा निवासी राम मिलन ने बताया कि नौ नवम्बर की दोपहर उसके 65 वर्षीय पिता छेदीलाल साइकिल से दोना-पत्तल लेकर बेचने जा रहे थे। कोखराज इलाके में गुलामीपुर के समीप विपरीत दिशा से आए ऑटो ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी थी। जिससे कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा कायम कर कोखराज पुलिस ने आरोपी चालक की ऑटो समेत तलाश शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...