नोएडा, नवम्बर 7 -- दनकौर, संवाददाता। यमुना एक्सप्रेसवे के पास स्थित निम्स (नोएडा इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस) अस्पताल की तीसरी मंजिल से गिरकर बुजुर्ग मरीज की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। शव अस्पताल परिसर में पड़ा मिला था। परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने शुक्रवार को प्रबंधन समिति पर केस दर्ज कर लिया। जेवर कस्बे के भटपुरा मोहल्ला निवासी शकील ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 31 अक्टूबर को एक कैंप के माध्यम से 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता शहीद निम्स अस्पताल में भर्ती हुए थे। वह बुधवार सुबह अस्पताल से अचानक लापता हो गए थे। काफी जगह तलाश के बाद भी कोई सुराग नहीं चल पाया था। कोतवाली में भी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुरुवार दोपहर अस्पतालकर्मियों से परिवार को जानकारी हुई कि उनके पि...