प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 31 -- रखहा, हिन्दुस्तान संवाद। साइकिल से निमंत्रण देकर वापस लौट रहे बुजुर्ग को चार पहिया वाहन की टक्कर से इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। कंधई थाना क्षेत्र के सकरा निवासी गोविंद ने सोलह दिन बाद कंधई पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 15 मई की दोपहर तीन बजे पिता अर्जुन प्रसाद पड़ोसी गांव रत्नाकर पुर से निमंत्रण देकर साइकिल से वापस लौट रहे थे। सोनवा बहार मोड़ के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने टक्कर मारकर मौके से चालक वाहन लेकर फरार हो गया। गंभीर स्थित होने के कारण मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इलाज के बाद घायल अर्जुन प्रसाद की मौत हो गई। सोलह दिन बाद बेटे की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...