लखीमपुरखीरी, अप्रैल 25 -- गोला गोकर्णनाथ। नेशनल हाईवे बाइक की टक्कर से घायल की इलाज के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। रामनगर कॉलोनी निवासी नीलेश चौधरी ने बताया कि 9 अप्रैल उसके पिता रमेश कुमार चौधरी अपनी बाइक से गोला जा रहे थे। तभी ग्राम उद्यानपुर के आगे खुशहाली केन्द्र के पास पहुंचे, तो अचानक उनका चश्मा सड़क पर गिर गया। चश्मा उठाने के लिए उन्होंने अपनी बाइक सड़क के किनारे खड़ी की और पैदल ही किनारे-किनारे चलने लगे। उसी समय लखीमपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने उन्हें टक्कर मार दी थी। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरधान ले जाया गया था। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल मोतीपुर ओयल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...