भदोही, दिसम्बर 8 -- भदोही, संवाददाता।ऊंज थाने में बुजुर्ग के मौत के मामले में अज्ञात बाइक चालक पर मुकदमा कायम किया गया है। नवधन गांव निवासी श्यामधर पांडेय ने तहरीर में कहा कि उनके 60 वर्षीय भाई विद्याधर पांडेय पांच दिसंबर को ऊंज से घर की ओर साइकिल से जा रहे थे। ऊंज तालाब के पास पीछे से बाइक चालकों ने धक्का मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आसपास के लोगों ने मोटरसाइकिल के साथ आरोपितों को पकड़ने के बाद पुलिस को भी सूचित किया था। इलाज के दौरान भाई की मौत वाराणसी में हो गई थी। शव के अंतिम संस्कार के बाद प्रकरण में पुलिस को रविवार की शाम तहरीर दिया। मामले में बीएनएस की धाराओं 281 और 106 (1) के तहत अज्ञात बाइक चालक पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...