रुद्रपुर, अगस्त 30 -- दिनेशपुर। जाफरपुर में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी। मृतक के पुत्र की तहरीर पर थाना पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार चालक उत्तर प्रदेश में पुलिस अधिकारी बताया जा रहा है। रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप निवासी प्रकाश सरकार ने पुलिस को दी तहरीर में बतया कि 24 अगस्त को उनके पिता मनोरंजन सरकार काशीपुर मार्ग पर जाफरपुर स्थित यूनिटी लॉ कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। प्रकाश सरकार ने आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...