कौशाम्बी, अप्रैल 19 -- सैनी कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में शनिवार की शाम एक बुजुर्ग की हृदयाघात से मौत हो जाने पर परिजनों ने पड़ोसी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हमला बोल दिया। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। इसमें एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। सैनी कोतवाली के त्रिलोकपुर गांव निवासी 80 वर्षीय रामभवन की शनिवार की शाम ह्रदयगति रुक जाने से मौत हो गई। इसके बाद बुजुर्ग के घरवालों ने पड़ोसियों पर मार डालने का आरोप लगाते हुए लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। मारपीट में शांता देवी पत्नी गुड्डू व बहू प्रीती पत्नी राकेश जख्मी हो गई। वहीं दूसरी ओर से शिव को चोट आई है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शांता की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस दोनों ...