बांदा, मई 8 -- बांदा। संवाददाता नरैनी में बुजुर्ग की मौत पर शव रखकर आक्रोशितों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगाया था। मामले में नरैनी कोतवाली में 30 नामजद और 100 से अधिक अज्ञात के खिलाफ खतरनाक हथियार लेकर इकट्ठा होने, यातायात बाधित करने, लोगों को चलने से रोकने और बलवा करने की रिपोर्ट दर्ज की गई है। रिपोर्ट क्राइम इंस्पेक्टर रामकिशोर ने दर्ज कराई है। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के नसेनी गांव में रविवार शाम जगतदेव और बुद्धिविलास के परिवार के बीच दरवाजे में सफाई के दौरान कूड़ा लगाने को लेकर विवाद और मारपीट हुई थी। दोनों पक्ष की तहरीर पर क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई थी। मारपीट में घायल जगदेव की दूसरे दिन सोमवार सुबह मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित मृतक जगदेव के पक्ष के लोग सड़क पर उतर आए थे। करतल रोड को जाम करते हुए शव रखकर जाम लगा दिया था। सूचना पर एसडीएम और सीओ ...