कानपुर, जून 14 -- कानपुर देहात, संवाददाता। अकबरपुर कस्बे के शिवाजीनगर (जमालपुर प्रथम) में रहने वाले बुजुर्ग पुजारी दपंति की अचानक मृत्यु हो गई। पहले पति ने फिर पांच मिनट बाद उनकी पत्नी ने भी दम तोड़ दिया। प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री ने मौके पर पहुंचकर दंपति के परिजनों को सांत्वना दी। परिजन ने बिठूर में दंपति का अंतिम संस्कार किया। जमालपुर गांव जो वर्तमान में नगर पंचायत अकबरपुर का शिवाजी नगर मोहल्ला है। इस मोहल्ले में 95 वर्षीय छत्रपाल व 90 वर्षीय उनकी पत्नी शरबती देवी रह रहे थे। दंपति ने इकलौती बेटी की शादी के बाद गांव में एक मंदिर का निर्माण कराया था, जिसमें वह पूजा पाठ व भजन कीर्तन करते थे। शुक्रवार शाम को दंपति आम खा रहे थे तभी अचानक छत्रपाल की हालत बिगड़ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उन्होने दम ताड़ दिया। पति की मौत की जानकारी होते ही उनक...