मिर्जापुर, अगस्त 26 -- मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के परसिया गांव में बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई करने वाले बहू और बेटे का पुलिस ने चालान कर दिया है। वहीं वीडियो बनाने और तमाशबीन कुल 13 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच कर कार्रवाई की है। हलिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि परसिया गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की उसका बेटा और बहू पिटाई कर रहे हैं। वहीं मौजूद लोग बुजुर्ग को बचाने के बजाय पिटाई का वीडियो और तमाशा देख रहे थे। वीडियो संज्ञान में आते ही मामले की जांच की गई। जांच के बाद पीड़ित बुजुर्ग की पत्नी की तहरीर पर आरोपी बेटे और उसकी पत्नी के ख...