कौशाम्बी, जून 2 -- सरायअकिल थाना क्षेत्र के कुटी गांव की केमला देवी ने बताया कि 25 मई की सुबह बेटा राजेश उर्फ खन्ना पारिवारिक बातों को लेकर पति दुर्गा प्रसाद को गाली-गलौज कर रहा था। विरोध करने पर पिटाई कर दी। पीड़िता की मानें तो बेटे की पिटाई से उसके पति का पैर टूट गया। इलाज के बाद रविवार को पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...