अयोध्या, सितम्बर 8 -- अयोध्या संवाददाता। कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को दिनदहाड़े एक बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुजुर्ग का रक्तरंजित शव उसके घर के निकट खेत में मिला है। इलाकाई पुलिस ने मौका-मुआयना किया है और एफएसएल से साक्ष्य संकलन कराया है। घटनास्थल के पास से ही वारदात में प्रयुक्त चाक़ू बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। प्रकरण में मृतक के बेटे ने हत्या कर शव को छिपाने की रिपोर्ट दर्ज कराइ है। बताया गया कि थाना क्षेत्र के मुमताजनगर का रहने वाला महंगू प्रसाद चौरजिया (65 वर्ष) पुत्र स्व.हरिभजन रविवार को दोपहर बाद अपने घर से निकला था। पास के गांव क्षेत्र के लोग खेती-किसानी के काम के लिए हाजीपुर सिंहपुर,दराबगंज निवासी लोग खेत की ओर गए तो दूसरी पहर लगभग साढ़े तीन बजे बेचनलाल चौरसिया के गन्ने के खेत में एक बुज...