सहारनपुर, अगस्त 18 -- उत्तराखंड के श्रीनगर में स्वतंत्रता दिवस के दिन सहारनपुर के रहने वाले बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट और जबरन धार्मिक नारे लगवाने की घटना ने सामाजिक सौहार्द को झकझोर कर रख दिया है। पीड़ित बुजुर्ग छुटमलपुर कस्बे का निवासी है और रेलवे में ब्लॉगर गाड़ी चलाता है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के अनुसार, 15 अगस्त को मुस्लिम बुजुर्ग श्रीनगर के बद्रीनाथ-धारादेवी मार्ग पर स्थित एक चाय की दुकान पर रुका था। इसी दौरान तीन युवक वहां पहुंचे और नशे में धुत हालत में उनसे धार्मिक नारे लगाने का दबाव बनाने लगे। बुजुर्ग द्वारा विरोध करने पर युवकों ने उसकी दाढ़ी खींची, गाली-गलौच की और मारपीट शुरू कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोमवार को सहारनपुर पहुंचे पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपियो...