अमरोहा, अप्रैल 24 -- बुधवार देर रात ट्रेन से कटकर बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। शिनाख्त नहीं होने पर शव को मोर्चरी भेजा गया। हादसा गांव रामपुर तगा के पास रेलवे ट्रैक पर हुआ। रात करीब डेढ़ बजे दिल्ली से देहरादून जा रही मसूरी एक्सप्रेस से कटकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। तड़के में ग्रामीणों ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास शुरू किया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है। शव को मोर्चरी भेजते हुए शिनाख्त कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...