प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रेन में बीमार हुए बुजुर्ग की रेल कर्मचारियों की सतर्कता से जान बची। रविवार को गाड़ी संख्या 12546 के जनरल कोच में यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। टीटीई आकाश ने कंट्रोल रूम को कॉल कर जानकारी दी। जैसे ही ट्रेन छिवकी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, आरपीएफ के जवान दिलीप कुमार यादव एवं हॉस्पिटल अटेंडेंट जतिन तिवारी पहुंचे। मुधबनी, बिहार निवासी 62 वर्षीय कारी यादव को ट्रेन से उतारकर एम्बुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चाका ले गए। तबीयत में सुधार के बाद सोमवार को वह अपने घर लौट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...