गोपालगंज, जुलाई 30 -- भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के खजुरहा मिश्र गांव में बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या करने के मामले में मृतक के पुत्र राजेंद्र चौधरी के आवेदन पर छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कहा गया है कि घानाछापर गांव के अलाउद्दीन मियां से 11 कट्ठा एवं बालशुक्ल टोला बनिया छापर के विनोद भेड़ियार एवं राजेंद्र भेड़ियार से छह कट्ठा जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा है। दोनों जमीन मेरे घर एवं आंगनबाड़ी केंद्र के पास है। हमको पूरा विश्वास है की अलाउद्दीन मियां, विनोद भेड़ियार, राजेंद्र भेड़ियार अपने सहयोगी देवरिया न्यू कॉलोनी के अनिल सिंह, फुलवरिया थाने के मादरवानी गांव के बलिंदर चौधरी और देवरिया जिले के भटनी थाने के रानीघाट गांव के अरुण कुमार ने मेरे पिता की गोली मारकर हत्या की है। मालूम हो कि सोमवार की देर रात को अप...