पूर्णिया, जनवरी 30 -- लुघशंका करने घर से निकले बुजुर्ग की कटिहार के अपराधी ने गोली मार की थी हत्या -बुजुर्ग हत्याकांड में शामिल एक आरोपी के साथ तीन धराए : - -फोटो: 1 :गिरफ्तार आरोपी के साथ मरंगा थाना में पीसी करते सदर वन एसडीपीओ। हरदा, एक संवाददाता। मरंगा के ककरजान में 16 जनवरी को बुजुर्ग को गोली मार हत्या करने के एक आरोपी समेत तीन बदमाशों को मरंगाा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस इनकी गिरफ्तारी मजरा के पास नहर पुल पर देर रात्रि की है। मरंगा थाना में एक प्रेस वार्ता के दौरान सदर वन एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को अपराध की योजना बना रहे बदमाशों के नहर पुल पर जुटने की सूचना मिली थी। सूचना के आलोक में मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य तीन घने ...