महोबा, दिसम्बर 29 -- चरखारी, संवाददाता। खेत की रखवाली कर रहे किसान की गला दबाकर और पत्थर से कुचलकर हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटा के अंदर खुलासा कर दिया है। कलयुगी पुत्र ने ही पिता की हत्या की थी। पुलिस ने आला ए कत्ल के साथ आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना से रिश्तों की डोर कमजोर हुई है। कोतवाली के गुढ़ा गांव निवासी किसान लालदिवान राजपूत की गला दबाकर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर पुलिस टीमों ने जांच की। पुलिस टीम ने मृतक के पुत्र भागवली राजपूत से जब पूछताछ की गई तो बेटा ने पिता की हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया। बताया कि मां की मौत के बाद पिता ने दस-दस बीघा भूमि उनके नाम कर दी थी जबकि 20 बीघा पिता के नाम थी। दोनों भाई एक-एक माह पिता को खाना खिलाते ...