गाज़ियाबाद, मई 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के ज्ञान खंड एक में बुधवार को देर रात एक बुजुर्ग व्यक्ति फंदे पर लटके मिले। परिजन आनन फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। शुरुआती जांच में गृह कलेश के चलते फांसी लगाने की बात सामने आई है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार को देर रात करीब साढ़े 11 बजे एक बुजुर्ग व्यक्ति का शव फंदे पर लटके होने की सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचते हुए छानबीन शुरू की थी। शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक दीवान सिंह कार्की (59) की दिल्ली के बदरपुर में बिजली मिस्त्री की दुकान है। ज्ञान खंड एक में वह पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रह रहे थे। बुधवार र...