रायबरेली, जनवरी 23 -- जगतपुर,संवाददाता। थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले बुजुर्ग का गमछे के सहारे जीने में फांसी के फंदे से लटकता शव मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। क्षेत्र के साई गांव के रहने वाले 58 वर्षीय शीतला प्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद का गमछे के सहारे जीने पर संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटकता मिला। शुक्रवार सुबह परिजनों को जानकारी होने पर सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पंकज त्यागी ने बताया कि बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...