गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- गाजियाबाद। मधुबन बापूधाम थानाक्षेत्र में बुजुर्ग का डेबिट कार्ड बदलकर खाते से डेढ़ लाख रुपये निकालने का मामला सामने आया है। दुहाई निवासी बजुर्ग खाते का बैलेंस देखने के लिए एटीएम बूथ पर गए थे, जहां जालसाज ने घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। दुहाई गांव निवासी 71 वर्षीय ओमप्रकाश का कहना है कि उनका खाता पंजाब नेशनल बैंक की नवयुग मार्केट शाखा में है। बीते चार सितंबर की सुबह करीब दस बजे वह अपने खाते का बैलेंस चेक करने के लिए दुहाई स्थित एक एटीएम बूथ पर गए थे। इसी दौरान बूथ में एक अनजान युवक आया, जिसने झांसे में लेकर उनका डेबिट कार्ड बदल दिया और दूसरा कार्ड थमाकर वहां से निकल गया। ओमप्रकाश के मुताबिक उस दिन उन्हें घटना का पता नहीं चला। आरोप है कि अगले दो दिनों में उसी...