रुडकी, मार्च 11 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को रुड़की पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ और बुजुर्ग पदाधिकारियों से मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के रुड़की पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता श्रीगोपाल नारसन, लोकतांत्रिक मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी, वरिष्ठ कांग्रेसी पंकज सैनी, जितेंद्र सैनी, फूल कुमार ने संयुक्त रूप से बुके देकर उनका स्वागत किया। कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष रणविजय सिंह सैनी ने कहा कि चुनाव के समय बेहतर प्रत्याशियों का चयन ही कांग्रेस की जीत का आधार बन सकता है। उन्होंने निष्ठावान कार्यकर्ताओं को संगठन में महत्त्वपूर्ण दायित्व देने की भी वकालत की। पूर्व गृह राज्य मंत्री राम सिंह सैनी ने बढ़ती महंगाई व किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री से चर्चा की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत नारसन क्षेत्र मे...