कौशाम्बी, जुलाई 5 -- मंझनपुर, संवाददाता। कोखराज थाना क्षेत्र के कशिया पश्चिम गांव में पुरानी रंजिश के चलते एक बुजुर्ग व उसकी दो बहुओं की पिटाई की गई। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कशिया पश्चिम गांव की इंद्ररानी देवी पत्नी हेमराज ने बताया कि दो जुलाई की शाम पुरानी बातों को लेकर पड़ोसी गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर टुल्लू व जेठानी सुनीता को भी पीटा। चीख-पुकार पर जुटे ग्रामीणों ने किसी तरह सभी की जान बचाई। परेशान पीड़िता थाने पहुंची और पुलिस को तहरीर दिया। कोखराज इंस्पेक्टर चंद्रभूषण मौर्य ने बताया कि घायलों का मेडिकल करा दिया गया है। आरोपी मोहनलाल, उसकी पत्नी मोहनिया, बेटे राजू सिंह व धीर सिंह के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस...