हरिद्वार, नवम्बर 9 -- ज्वालापुर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार को रोकना बुजुर्ग और उसके बेटे को भारी पड़ गया। आरोप है कि गाड़ी रोकने से नाराज तीन युवकों ने घर पहुंचकर पिता-पुत्र पर डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। घटना में दोनों घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, आदर्श नगर निवासी भगवान प्रसाद ने दी तहरीर में बताया कि सात नवंबर की रात करीब साढ़े आठ बजे वह अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इस दौरान एक कार गली में तेज रफ्तार से गुजरी। उन्होंने चालक को रफ्तार नियंत्रित करने की हिदायत दी तो कार में सवार दो युवक उतर आए और उनसे बहस करने लगे। इसी बीच उनका बेटा सुशांत भी मौके पर पहुंच गया और कार के नंबर का मोबाइल से फोटो खींच ली। इसके बाद युवक वहां से चले गए। भगवान प्रसाद ने बताया कि करीब आधे घंटे बाद तीन ...